सपनों पर प्रतिबन्ध नहीं
अच्छा -बुरा
छोटा -बड़ा
कलर या ब्लैक एंड व्हाइट
जैसी मर्ज़ी देखो
आँखें तुम्हारी हैं
और नींद भी
सपने भी तो तुम्हारे ही हैं
साकार हों
ये जिद क्यों
जिंदगी को नींद में नहीं
जगी हालत में देखो
सपनों से उलट
लेकिन खूबसूरत हैं
सपने तालाब हैं
और जिंदगी
संघर्षों के बहाव में बहने वाली नदी का नाम है .
शमा-ए-हरम हो या दिया सोमनाथ का !
14 वर्ष पहले
1 टिप्पणी:
sapne dekh lo kyuki wo hi to hai jo kuch pal muskarahat dete hain
halaki wahi hai jo dukh ka karan bhi bante hain
magar socho ki sapne nahi hue to kya hoga
एक टिप्पणी भेजें