हर गुजरता पल अपने पीछे अनेक कड़वी-मीठी अनुभूतियाँ छोड़ जाता, जो हमारी स्मृतियों में संचित हो जाती हैं। हमें हर गुजरते पल से मोह भी होता है और उसके जाने से राहत भी।
भविष्य हमेशा उम्मीदों और आशाओं से भरा होता है। इस लिए हम हमेशा आने वाले के स्वागत दिल खोल कर करते हैं। तो आइये वर्ष २००९ का स्वागत हम इन आशाओं के साथ करें कि ये वर्ष हम सबके जीवन में सुख-समृधि और शान्ति ले कर आए। दुनिया भर में अमन-ओ-सकूं कायम हो- आमीन।
हर मंजर खुशहाल मुबारक हो यारो
सबको नया साल मुबारक हो यारो
फिर पलकों पर ख्वाब सजायें आओ भी
आशाओं के दीप जलाएं आओ भी
माजी की कडुवाहट को दफना दें इस पल
मुस्तकबिल के पंख फैलाएं आओ भी
हिज्र ग़मों से, खुशियों से विसाल मुबारक हो यारो
नफरत को फिर प्यार बना कर देखो तो
सब अपने हैं, यार बना कर देखो तो
हम बदलेंगे, बदल जाएगा आलम सारा
अपने को संसार बना कर देखो तो
नयी सोच, नए ख्याल मुबारक हों यारो
एटम बम के धूम-धडाके तोड़ो भी
नयी पीढी को नई वसीयत छोडो भी
शान्ति, अहिंसा, विश्वा-बंधुत्व को फैलाएं
नए युग को नयी दिशा में मोडो भी
नए सुर, नई ताल मुबारक हो यारो
सबको नया साल मुबारक हो यारो.....
6 टिप्पणियां:
नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद
नये साल की मुबारक वाद
नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!
आपको भी हार्दिक शुभकामनाऍं।
ज़ाकिर भाई, आपको भी नव-वर्ष और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं! देरी के लिए माफी चाहता हूँ!
हर मंजर खुशहाल मुबारक हो यारो
सबको नया साल मुबारक हो यारो
फिर पलकों पर ख्वाब सजायें आओ भी
आशाओं के दीप जलाएं आओ भी....
lijiye hum aa gaye aasaon k deep lekr....!
नव-वर्ष और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऍं......!
एक टिप्पणी भेजें